रात को खच्चरों पर सामान लाद कर जा रहे पांच लोग पकड़े, क्वारंटीन केंद्र में भर्ती
यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 03 April 2020
हिमाचल के कांगड़ा जिले में पुलिस थाना नगरोटा बगवां की टीम ने देर रात पांच लोगों को 23 खच्चरों के साथ पकड़ा है। पांचों लोगों को पुलिस ने नगरोटा बगवां में बनाए क्वारंटीन सेंटर में रखा है।
गुरुवार देर रात नगरोटा बगवां क्षेत्र के बड़ोह रोड़ से सामान से लदी 23 खच्चरों के साथ पांच लोग जा रहे थे।
पुलिस थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि काबू किए गए सभी व्यक्तियों का प्री मेडिकल करवाकर उन्हें क्वारंटीन केंद्र में रखा गया है।
ये सभी पुहाड़ा से जंगलबैरी तक टावरों के किसी कार्य में एक ठेकेदार के पास लेबर के रूप में कार्यरत थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते काम बंद होने के कारण भवारना सुजानपुर की तरफ से रातों रात अपनी खच्चरों पर राशन, कपड़े और बर्तन बगैरह लाद कर अपने घरों की तरफ निकल पड़े थे।
पांच व्यक्तियों में तीन जम्मू और दो चंबा के बताए जा रहे हैं। काबू किए गए सभी लोग छोटे रास्तों का इस्तेमाल करते हुए रात करीब पौने नौ बजे नगरोटा बगवां से वाया मूमता होकर जब बड़ोह रोड पहुंचे, तब उन्हें काबू किया गया।
सुनेहड़ पंचायत के प्रधान निर्मल कुमार ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी।