रात नौ बजे सिर्फ रोशनी बंद करें, अन्य बिजली उपकरण रहने दें चालू : जयराम

रात नौ बजे सिर्फ रोशनी बंद करें, अन्य बिजली उपकरण रहने दें चालू : जयराम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    05 April 2020

सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल के लोगों से रविवार को रात 9 बजे से 9:09 बजे तक घरों की लाइटें बंद करने के साथ अपनी बालकनियों में दीपक व टॉर्च जलाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का अनुसरण करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखें। इससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने में हमें नई ऊर्जा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह अपील अस्पतालों, सार्वजनिक सेवाओं, नगर निगम सेवाओं, कार्यालयों, स्ट्रीट लाइटों, पुलिस स्टेशन, उत्पादन सुविधाओं जैसे अन्य आवश्यक क्षेत्रों पर लागू नहीं होगी।

स्ट्रीट लाइट, कंप्यूटर, टीवी, पंखे, फ्रिज और एयरकंडीशनर बंद करने को नहीं कहा है। सीएम ने कहा कि हिमाचल ने लाइट आउट इवेंट के दौरान वोल्टेज में बढ़ोतरी व मांग में कमी की आशंका से निपटने के दृष्टिगत ग्रिड सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल संबंधी सभी मामलों पर कदम उठाए गए हैं।

वहीं, बिजली की ओवरलोडिंग से बचने के लिए राज्य बिजली बोर्ड ने लोगों से यह अपील की है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा और बोर्ड के अध्यक्ष रामसुभग सिंह ने बताया कि ग्रिड में बिजली बंद होने के कारण उत्पन्न होने वाली भिन्नता से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।

उन्होंने कहा कि पीएम ने सिर्फ लाइटें बंद करने की अपील की है।