यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-01-2022
शिमला के रिज मैदान पर रविवार को महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर पहुचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल में एक बजुर्ग महिला रोती हुई पहुँच गई और मुख्यमंत्री से मिलने जाने लगी तो पुलिस कर्मियों ने जाने रोका तो महिला ने जोर से रोने लगी और नीचे लेट गई।
वही मुख्यमंत्री उनसे से मिलने पहुचे ओर महिला ने ढली सब्जी मंडी में नगर निगम द्वारा दुकान तोड़ने की बात कही और इंसाफ की गुहार लगाई। महिला ने मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह की धमकी तक भी दे दी। हालांकि मुख्यमंत्री ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ये महिला ढली सब्जी मंडी में राजो देवी जोकि 65 साल की है वहा 40 सालो से दुकान चला रही है और सड़क को चौड़ा करने को लेकर सड़क के साथ अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। राजो देवी के बेटे प्रदीप ने कहा कि वे 40 साल से यहां दुकान कर रहे है और यही रोजी रोटी का साधन है।
इससे पूरा परिवार का पालन पोषण करते है लेकिन 28 जनवरी को नगर निगम के अधिकारियों ने उनकी दुकान तोड़ दी जबकि उन्हें इसकी सूचना तक नही दी गई ऐसे में अब उन्हें परिवार पालन पोषण कैसे कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री को इसको लेकर अवगत करवाया गया है उनसे कही दुकान देने की गुहार लगाई गई और यदि सोमवार तक कोई इंसाफ नहीं मिलता है तो वे रिज मैदान पर पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ जायेगे ओर यदि कोई आत्महत्या करते है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार होगी।