डॉक्टर और नर्स से दुर्व्यवहार किया तो होगी कड़ी कार्रवाई : डीजीपी

डॉक्टर और नर्स से दुर्व्यवहार किया तो होगी कड़ी कार्रवाई : डीजीपी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-04-2020

हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी ने वीडियो संदेश जारी कर दो टूक कहा है कि अगर डॉक्टर व नर्स जो भी कोरोना संक्रमण के इस दौर में फ्रंट लाइन में ड्यूटी दे रहे हैं के साथ दुर्व्यवहार किया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना इमरजेंसी के इस दौर में डॉक्टर व नर्स आदि महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। वह भी घर बैठना चाहते हैं, लेकिन ड्यूटी की मजबूरी से सेवा कर रहे हैं। इसलिए लोग उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार ना करें। साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ भी बुरा बर्ताव ना करने की अपील लोगों से की है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में हम लॉकडाउन को सफल बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके लिए हिमाचल की जनता बधाई की पात्र है। हिमाचल में तीन मामले कोरोना पॉजिटिव के नए आए हैं। इसमें दो बद्दी के निजी अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ के हैं।

इन्होंने पीजीआई में दम तोड़ चुकी कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज किया था। साथ ही एक ऊना जिला की अंब तहसील का तब्लीगी जमात से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है।

जैसे-जैसे मामले सामने आ रहे हैं हम चेन काटने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। अब तक 760 तब्लीगी जमात से जुड़े लोग क्वारंटाइन में हैं। हिमाचल में हम कम्यूनिटी स्प्रेड रोकने में कामयाब रहे हैं।