मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी एजेंट ने ठगे 2.70 लाख

मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी एजेंट ने ठगे 2.70 लाख

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर   03-07-2020

कोर्ट के आदेशानुसार बरमाणा थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है।

व्यक्ति पर आरोप है कि उसने दो लोगों से पैसा वसूल कर उन्हें नौकरी के लिए मलेशिया भेजा। व्यक्ति खुद को बीजा एजेंट बताया और उन्हें टूरिस्ट बीजा पर नौकरी के लिए  मलेशिया भेजा। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उपरली भटेड़ के व्यक्ति राम लाल ने पुलिस को शिकायत दी है कि सुदंरनगर के एक व्यक्ति ने खुद को वीजा एजेंट बताकर उससे और उसके एक साथी से मलेशिया में अच्छी नौकरी दिलवाने के लिए 2 लाख 70  हजार रुपये लिए।  

बताया कि साल 2019 में आरोपी ने उन्हें अच्छी नौैकरी का दिलासा देकर मलेशिया भेज दिया। लेकिन वहां जब उन्हें पता लगा कि उन्हें टूरिस्अ बीजा पर यहां भेजा गया है और उनकी नौकरी की भी कोई बात नहीं की गई है। 

रामलाल ने बताया कि व्यक्ति ने जब उनसे पैसे लिए थे तो बताया था कि वो अधिकृत एजेंट है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मलेशिया जाने के बाद जब उन्हें सच का पता चला तो जैसे तैसे करके वो वापिस भारत आए। 

शिकायत कर्ता ने बताया कि आरोपी के पास बीजा लगवाकर नौकरी दिलवाने के लिए कोई अधिकृत लाइसेंस नहीं है। उसने उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें टूरिस्ट बीजा पर मलेशिया भेजा। जहां नौकरी न मिलने के कारण उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के निर्देशानुसार आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत बरमाणा थाना में केस दर्ज कर लिया है। बताया कि पुलिस प्राथमिकता के आधार पर केस की छानबीन कर रही है।