रद्द कर दें नेता विपक्ष की अधिसूचना , मुकेश अग्निहोत्री की जयराम ठाकुर को खुली चुनौती
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 05-12-2020
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार बढ़ती जा रही है। अब नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में कोरोना के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।
मुकेश ने कहा कि कोरोनाकाल में कुप्रबंधन का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि न्यायालयों को इसपर संज्ञान लेना पड़ रहा है। मुकेश ने कहा कि जब यही बात विपक्ष बोल रहा था तो सरकार उलटा विपक्ष को ही कोस रही थी। मुकेश ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा मुकेश को नेता विपक्ष का दर्जा प्रदेश सरकार की बदौलत मिलने के ब्यान पर भी पलटवार किया।
मुकेश ने कहा कि सरकार चाहे तो आज ही मेरे नेता विपक्ष की अधिसूचना को रद्द कर दे। नेता विपक्ष मुकेश ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के कुप्रबंधन की गूंज देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में सुनाई दी है। गत दिनों दोनों अदालत में कोरोना के केस गहराने का मसला चर्चा में आया, लेकिन जयराम सरकार लीपापोती कर रही है।
मुकेश ने कहा कि जब विपक्ष इस मुद्दे को उठा रहा था तो सरकार उलटा विपक्ष को ही कोसने में लगा था, जबकि कांग्रेस को जनता की परवाह है तब विपक्ष आवाज़ उठा रहा है। मुकेश ने कहा कि काफी मसलो पर अदालत फैसले दे रही है। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोज़ कोरोना के मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। सरकार ने अगर समय परठोस कदम उठाये होते तो हिमाचल कोरोना में नम्बर वन प्रदेश न होता।