रिवालसर में तीन दिवसीय छेश्चू मेले का उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने किया शुभारंभ
रिवालसर में गुरु पद्मसंभव की याद में उनके जन्मदिन पर मनाया जाने वाला तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेले का मंगलवार को आरंभ
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 28-02-2023
रिवालसर में गुरु पद्मसंभव की याद में उनके जन्मदिन पर मनाया जाने वाला तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेले का मंगलवार को आरंभ हो गया। उपायुक्त अरिंदम चौधरी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया ।
उन्होंने कहा कि रिवालसर का यह छेश्चू मेला उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध मेला है। यह मेला धार्मिक सौहार्द का अदभुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं, जिसमे हम सब को अपनी पौराणिक संस्कृति की अलौकिक झलक देखने को मिलती है।
छेश्चू मेले की बधाई देते हुए सभी के जीवन में नई खुशियां आने की कामना की और कहा कि हम सब पर गुरु पद्मसंभव का आशीर्वाद बना रहे। उन्होंने बताया कि छेश्चू मेले मेें लोगों के मनोरंजन के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा।
मेला कमेटी की अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी(ना) बल्ह स्मृतिका नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि रिवालसर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम में नगर पंचायत रिवालसर की अध्यक्ष सुलोचना देवी, ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर की प्रधान कौशल्या देवी, उपप्रधान पदम सिंह भाटिया, बीडीसी सदस्य मीना शर्मा, सेवादल बल्ह के अध्यक्ष किशन चंद बंसल, जिला कांग्रेेस महासचिव कश्मीर सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत रिवालसर बंशी लाल ठाकुर, पवन गुप्ता और लाभ सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता किशोरी लाल, प्रेम चंद, जयराम शर्मा, चेतराम ठाकुर, गोपाल ठाकुर, विभिन्न पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि, महिला मण्डलों के प्रधान व उपप्रधान व सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य अतिथि उपस्थित रहे।