राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप जागरूकता कार्यशाला छात्रों और शिक्षकों के लिए बेहतर कार्यक्रम : राजेंद्र नेगी 

भारत सरकार, क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय शिमला एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सुंदरनगर के माध्यम से गैलेक्सी आईटीआई तथा सरकारी आईटीआई के छात्रों के लिए एक दिवसीय नेशनल अप्रेंटिसशिप जागरूकता कार्यक्रम में का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप जागरूकता कार्यशाला छात्रों और शिक्षकों के लिए बेहतर कार्यक्रम : राजेंद्र नेगी 

यंगवर्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  12-05-2023
 
भारत सरकार क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय शिमला एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सुंदरनगर के माध्यम से गैलेक्सी आईटीआई तथा सरकारी आईटीआई के छात्रों के लिए एक दिवसीय नेशनल अप्रेंटिसशिप जागरूकता कार्यक्रम में का आयोजन किया गया।  
 
 
इस अवसर पर गॅलेक्सी आईटीआई के निदेशक राजेंद्र नेगी ने छात्रों को उद्यमिता की जानकारी दी। राजेंद्र नेगी ने बताया कि नेशनल अप्रेंटिसशिप जागरूकता कार्यशाला में आईटीआई के अध्यापकों सहित विद्यार्थियों के लिए एक कार्यक्रम है।  
 
 
 
उन्होंने कहा की भारत सरकार को समय समय पर इस प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन करना चाहिए ताकि छात्रों ोे शिक्षकों को सीखने का मौका मिले। 
 
 
इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय,  जम्मू-कश्मीर,लद्दाख एघ  शांतिमनलन ने सभी को कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 


 इस अवसर पर सहायक निदेशक क्षेत्रीय कौशल आईटीआई  विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय शिमला, एमएल वर्मा, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,पांवटा साहिब,  सुशील कुमार, माम राज तोमर एवं अन्य अध्यापक मौजूद रहे।