राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के भूमि अधिग्रहण निशानदेही को लेकर बिफरे शिलाई के लोग

एसडीएम को बताई बंदोबस्त विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की करनी व कथनी 

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के भूमि अधिग्रहण निशानदेही को लेकर बिफरे शिलाई के लोग
एसडीएम को बताई बंदोबस्त विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की करनी व कथनी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई   04-11-2021

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के लिए की जा रही भूमि अधिग्रहण निशानदेही को लेकर लोग एसडीएम शिलाई से मिले तथा बंदोबस्त विभाग सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की करनी व कथनी से अधिकारी को अवगत करवाया है, बंदोबस्त विभाग शिलाई के कर्मचारियों की मनमानी पर जहां एसडीएम शिलाई ने खरी खोटी सुनाई है, वही अपनी मौजूदगी में दोबारा निशानदेही करने की बात कहकर लोगों को सहमत करवाया है।
 
बिफरे लोगो ने शिलाई बाजार में तैनात पटवारी पर भ्रष्टाचार में मिलीभगत के आरोप लगाए है तथा उक्त पटवारी को शिलाई से हटाने की मांग रखी है, जिसपर एसडीएम शिलाई ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। 
 
शिलाई बाजार के अंदर धकोली से नाया चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व बंदोबस्त विभाग ने भूमि अधिग्रहण को लेकर दो दिन पूर्व निशानदेही की है, जिसमे स्थानीय लोगों को उनकी स्वीकृति के लिए बुलाया गया था , लेकिन मौका पर अधिकारियों की मनमर्जी व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिकारियों की धमकी भरी आवाज लोगो को रास नहीं आई।
 
मामले को लेकर जहाँ दोबारा निशानदेही करवाने की मांग रखी गई है, वही एसडीएम शिलाई व भू-अधिग्रहण अधिकारी एसडीएम पावटा साहिब के उपस्थित रहने की मांग रखी गई है। 
 
सूत्रों की मानें तो निशानदेही के दौरान मौजा पटवारी सहित बंदोबस्त विभाग के कुछ अन्य कर्मचारियों ने पहले से ही सेटिंग की गई थी, जिसमे अपने चहेते लोगों की जमीन व मकानों को राष्ट्रिय मार्ग की जद में आने से बचाया जा सके और उसी तर्ज पर निशादेही की जा रही थी, जिस पर लोगों ने एतराज जताया तो राजमार्ग प्राधिकरण सहायक अभियंता सहित बंदोबस्त विभाग कर्मचारियों के तेवर तेज हो गए, जिसके बाद अधिकांश लोगो ने निशादेही पर हस्ताक्षर नही किये तथा विभागीय मनमर्जी पर रोष जताया है।
 
 केन्द्रीय नियमों के अनुसार लगभग 200 मीटर राष्ट्रीय राजमार्ग सीधा बनाया जाता है, उसके बाद मार्ग पर हल्का मोड़ हो सकता है, लेकिन शिलाई में  मार्ग को बेतरतीव बनाया जा रहा है, पूरे राष्ट्रिय राजमार्ग के लिए लगभग 25 मीटर भूमि को अधिग्रहण किया गया है, लेकिन धकोली से नाया चौक के बीच केवल 18 मीटर भूमि को अधिग्रहण किया जा रहा है।
 
केवल 200 मीटर मार्ग के लिए नियम बदल गए है, जो समझ नही आ रहे है, इसलिए मार्ग के लिए हो रही निशानदेही में पारदर्शिता का होना जरुरी है, तथा स्थानीय लोगो सहित जिम्मेदार अधिकारीयों के समक्ष निशानदेही की मांग रखी गई है।
 
एसडीएम शिलाई के समक्ष यह भी मांग रखी गई कि राष्ट्रीय राजमार्ग कि जद में बाजार के अंदर जो भवन आधा या एक दो पिल्लर टूट रहे है, उनमें पूरे भवन का मुआबजा दिया जाए, एसी स्तिथि में सरकार पुरे भवन को राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहण करें, क्योंकि आधा टूटा भवन सुरक्षा के लिहाज से खतरा बना रहेगा, तोड़े गए भवन कि नीव हिल चुकी होती है और पहाड़ी सरचना व भूकम्प रोधी क्षेत्र होने के कारण बड़ी दुर्घटना होने का कारण बन सकता है।