रोहडू़ में पब्बर नदी पर कंपनी को अब अपने खर्च पर तैयार करना होगा पुल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-02-2021
रोहड़ू में पब्बर नदी पर निर्माणाधीन पुल टूटने के मामले में लोक निर्माण विभाग के तीन अफसरों को चार्जशीट करने के बाद अब कंपनी पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है।
प्रदेश सरकार ने कंपनी को निर्देश दिए हैं कि वह अपने खर्च पर पुल को तैयार करे। यह कंपनी पंचकूला की है। पुल 15.81 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा था। वर्ष 2018 में जब निर्माण कार्य चल रहा था, उस समय पुल का 66 फीट तैयार हिस्सा गिर गया था।
प्रदेश सरकार इस मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तीन अफसरों को चार्जशीट कर चुकी है। सरकार ने इन अफसरों को निर्माण कार्य पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी थी।
चार्जशीट अफसरों में पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी, सहायक और कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं। इन सभी को 17 फरवरी तक चार्जशीट का जवाब देना है। पुल गिरने के बाद जांच के लिए प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।
रिपोर्ट के अनुसार इस पुल के निर्माण में तकनीकी खामियों के अलावा निगरानी में लापरवाही पाई गई है। तीन अफसरों को चार्जशीट करने के अलावा निर्माण कार्य से जुड़े अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
तीन अफसरों को चार्जशीट दे दी है। 15 दिन में जवाब देने के लिए कहा गया है। कंपनी को भी फ्री ऑफ कास्ट पुल का निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। - जेसी शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग