राहत : अब गैस सब्सिडी और मनरेगा की दिहाड़ी घर आकर देगा डाकिया

राहत : अब गैस सब्सिडी और मनरेगा की दिहाड़ी घर आकर देगा डाकिया

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   25-07-2020

कोरोना संकटकाल में मनरेगा, गैस सब्सिडी, मातृ वंदना योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को लोग अब घरद्वार पर ही डाकिये से ले सकेंगे। इसके लिए बैंक में आधार लिंक खाता होना चाहिए। डाकघर में खाता होना जरूरी नहीं हैं। 

आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के तहत लोगों की सहूलियत के लिए ही इस प्रकार का कदम उठाया गया है। डाक सेवकों को विभाग की ओर से आधार बेस मोबाइल हैंडसेट प्रदान किए गए हैं।

इनके जरिये डाकिया या डाक सेवक खाताधारक से बायोमीट्रिक ऑथेंटिक सिस्टम के तहत उनके अंगूठे का निशान लेगा।

इसके बाद खाताधारक के मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसे सिस्टम में डालकर आवश्यकतानुसार पैसे निकलने पर डाकिया उपभोक्ता को देगा।

सिस्टम की बड़ी विशेषता यह है कि शहरी और ग्रामीण स्तर पर विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अब पैसे निकलवाने या ट्रांसफर करने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 

इस सिस्टम से बिजली, मोबाइल बिल, डीटीएच बिल, रिचार्ज करने के अलावा किसी को भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। जिला डाकघर के सुपरिंटेंडेंट तिलक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।