लॉकडाउन के कारण राजगढ़ में 15 नेपाली मजदूरों को पड़ रहे रोटी के लाले

लॉकडाउन के कारण राजगढ़ में 15 नेपाली मजदूरों को पड़ रहे रोटी के लाले


यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 31-March-2020

राजगढ़ में पिछले कुछ महीनों से रह रहे नेपाली मजदूरों को इन दिनों काम न मिलने के कारण रोटी के लाले पड़ रहे हैं । लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति में गोरखा समुदाय के यह मजदूर बहुत परेशान है और इनके पास राशन खरीदने को पैसे भी नहीं है।

मन बहादुर का कहना है कि उनके साथ 14 गोरखा मजदूर है जिनमें हरि बहादुर, प्रेम बहादुर, धन बहादुर, प्रेम बहादुर, देव बहादुर , मनोज बहादुर, दीपक बहादुर, भीमरीाज बहादुर, नरेश बहादुर, भगत बहादुर, वीरेन्द्र बाहदुर, वीरेन्द्र बहादुर, बिक्रम बहादुर, मन बहादुर और राम बहादुर शामिल है।

जो राजगढ़ शहर में दिहाड़ी लगाकर अपना गुजारा कर रहें है परंतु कोरोना वायरस के कारण लगाए गए कर्फ्यू के कारण अब बेकार बैठे है और न ही वापिस नेपाल जाने की स्थिति में हैं ।

जबकि सरकार सभी लोगों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है परंतु यह गोरखा समुदाय के मजदूर दो जून की रोटी के लिए लोगों के आगे हाथ फैला रहे है और अभी तक कोई भी संस्था इन मजदूरों को भोजन प्रदान करने के लिए आगे आ रही है।

खंड विकास अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता पूनम चौहान ने बताया उनके पास सभी मजदूर भोजन के लिए पैसे मांगने आए थे जिन्हें पूनम द्वारा 10 किलोग्राम आटा दे दिया था ।

पूनम ने बताया कि उनके द्वारा एसडीएम कार्यालय के सुपरीटेंडेंट मदन सिंह से जब इस बारे बात की गई तो उन्होने बताया कि सरकार के ऐसे कोई आदेश नहीं आए है कि मजदूरों के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था की जाए ।

एसडीएम राजगढ़ से जब इस बारे बात करनी चाही तो वह दूरभाष पर उपलब्ध नहीं हुए ।