लॉकडाउन के बीच चौपाल पुलिस ने पकड़ी अढ़ाई किलोग्राम चरस की खेप
यंगवार्ता न्यूज़ - नेरवा 15-05-2020
क्षेत्र मे नशा परोसने वाले तस्कर लोक डाउन के बीच भी अपने धंधों को चलाने से गुरेज नहीं कर रहे। ये लोग पुलिस की भारी मूवमेंट के बीच भी तस्करी के धंधे को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।
एक ऐसा मामला उस समय सामने आया जब चौपाल पुलिस ने गुरुवार देर शाम धबास - सरांह मार्ग पर एक व्यक्ति को अढ़ाई किलो चरस के साथ हिरासत मे लिया।
जानकारी के अनुसार चौपाल थाना के एडिशनल एसएचओ रवीन्द्र सिंह अपनी टीम के सदस्यों हैड कांस्टेबल महेंद्र एवं नरेश तथा कांस्टेबल विनोद के साथ बंगलूरू से आए छात्रों को सरांह मे बने आइसोलेशन सेंटर मे कोरोंटाइन करने के लिए अपने सरकारी वाहन से सरांह की तरफ जा रहे थे।
टीम के धबास से दो किलोमीटर आगे भौलानू पंहुचने पर सरांह की तरफ से आ रही बोलेरों जीप संख्या एचपी 08 ए 2448 मे अकेले बैठे चालक ने पुलिस को देख हड़बड़ी मे गाड़ी से लाल व पीले रंग की की एक गांठशुदा कपड़े की थैली गाड़ी से बाहर फेंक दी।
शक के आधार पर पुलिस टीम ने जब इस थैली की जांच की तो इसमे से दो किलो 564 ग्राम चरस बरामद की गई। इससे पहले कि आरोपी भाग पाता पुलिस ने गुलाब सिंह पुत्र स्व. सुख राम आयु 46 वर्ष गाँव व डाकघर झोकड़ तहसील कुपवी को दबोच लिया।
आरोपी के खिलाफ चौपाल थाने मे एफआईआर संख्या 31ध्20 के माध्यम से एनडीपीएस एक्ट की धारा 20ए 25 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है।
आरोपी को शुक्रवार को चौपाल न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल ने आधिकारिक पुष्टि की है।