लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को घरद्वार दिया जा रहा सूखा राशन : उपायुक्त
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-March-2020
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू में जरूरतमंद लोगों को घरद्वार पर ही सूखा राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। जो लोग जरूरतमंदों को पका हुआ खाना खिला रहे हैं, वह भी जिला प्रशासन का सहयोग करें।
यह बात उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने चौगान मैदान में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी को राशन लेने व अन्य कोई भी समस्या आ रही है तो वह जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते है।
जिला के सभी बार्डर बिल्कुल बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं किसी को भी अंदर न बाहर जाने दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने कई हैल्प लाइन शुरू की है जिसका लोग भरपूर फायदा उठा सकते हैं।
चौगान मैदान में लोगों की सुविधा को लेकर भी जिला प्रशासन अब पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। लोगों को किसी भी तरह कोई भी परेशानी नहीं होगी। लोगों को धूप से बचने के लिए टीन के शैड भी बनाए जाएंगे।
एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि अगर किसी भी ठेकेदार ने मजदूरों की दिहाडी नहीं दी तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। इसलिए ठेकेदार अपने मजदूरों को दिहाडी दें।
उन्होंने कहा कि शिमला, सोलन व अन्य जिला से आए कई मजदूरों को डिटेन किया गया है। जिनके ठेकेदार का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि कितने ठेकेदारों ने मजदूरों को बाहरी राज्यों से बुलाया है और इन्हें अपने हालातों पर छोड दिया है।
ऐसे मजदूरों को डिटेन कर उनके ठेकेदारों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मजदूरों को पुलिस के कर्मी राशन पहुंचा रहे हैं।
साथ उनके एक शेल्टर का भी प्रबंध किया जा रहा है। साथ ही जिला के सभी बार्डरों पर पुलिस तैनात कर दी है। न किसी बाहर व न ही किसी को अंदर आने दिया रहा है।