लापता बेटे की तलाश में आठ महीने से दर दर घूम रही दुखियारी माँ , फरियाद लेकर पहुंची एसपी ऑफिस

उना जिले के सीमांत गांव मलूकपुर निवासी बुजुर्ग महिला अपने लापता बेटे को खोजने की फरियाद लेकर शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय के एसपी कार्यालय पहुंची

लापता बेटे की तलाश में आठ महीने से दर दर घूम रही दुखियारी माँ , फरियाद लेकर पहुंची एसपी ऑफिस

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  22-07-2022
 
उना जिले के सीमांत गांव मलूकपुर निवासी बुजुर्ग महिला अपने लापता बेटे को खोजने की फरियाद लेकर शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय के एसपी कार्यालय पहुंची। महिला का कहना है कि करीब आठ महीने पूर्व उसका 35 वर्षीय बेटा सुखविंदर सिंह उर्फ गोल्डी किसी ट्रक चालक के साथ गया था , लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। 
 
 
जबकि ट्रक चालक को पूछने पर वह उसे हमेशा एक ही बात कहता है कि उसका बेटा लखनऊ में उतर गया था , उसके बाद वो उसे भी वापस नहीं मिला। महिला का कहना है कि उसने कई बार संतोषगढ़ पुलिस चौकी में भी अपने बेटे को खोजने की फरियाद लेकर गुहार लगाई, लेकिन पुलिस द्वारा उसे हमेशा लखनऊ में जाकर मामले की शिकायत करने की बात कह कर टाल दिया गया। 
 
 
शुक्रवार को फरियाद लेकर पहुंची बुजुर्ग मां प्यार कौर के साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह रायजादा भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए मामला दर्ज कर बुजुर्ग मां के लापता बेटे को खोजने की गुहार लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि 35 साल के सुखविंदर सिंह के लापता होने के बारे में उनकी माता प्यार कौर ने शिकायत सौंपी है। 
 
 
पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच करेगी। एसपी ने कहा कि लापता हुआ व्यक्ति बालिग है और वह अपनी मर्जी से गया है या फिर कोई उसके साथ घटना हुई है। इस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी।