लव जिहाद के खिलाफ बने सख्त कानून , राज्यपाल को विहिप ने सौंपा ज्ञापन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-12-2020
विश्व हिंदू परिषद ने धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2019 के नियम लागू करने और प्रदेश में लव जिहाद के विरुद्ध कानून बनाने की मांग उठाई है। विहिप के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रांत सहमंत्री सुनील जसवाल के नेतृत्व में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को राजभवन में इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया, प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर, विभागाध्यक्ष शिमला विभाग आशुतोष अग्रवाल व जिला प्रचार प्रमुख भागेश शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने राज्यपाल को प्रदेश में धर्मातरण और लव जिहाद के बढ़ते मामलों की जानकारी देकर शीध्र कानून लागू करवाने की मांग की।
सुनील जसवाल ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में बड़े पैमाने पर भोलीभाली हिंदू लड़कियों को मुस्लिम समुदाय के लोग गुमराह कर लव जिहाद का शिकार बना रहे हैं। दूसरे राज्यों से आकर यहां सैलून, ब्यूटी पार्लर, फर्नीचर, फल बिक्रेता बनकर, सेब बगीचों में कार्य कर, फेरी लगाकर -4 बेचने और पर्यटन व्यवसाय में कार्य करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग संगठित नेटवर्क बना एवं अपने नाम को छिपाकर छद्म हिंदू नाम बताकर लड़कियों को बरगला रहे हैं।
इससे लगता की लव जिहाद सोची समझी साजिश के तहत संगठित रूप से संचालित किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि जिहाद के लिए लव किया जा रहा हो। विहिप वर्षो से से लव जिहाद के मामले प्रदेश सरकार के समक्ष उठाता रहा है। इस संबंध में कोई ठोस कानून न होने से अपराधी बचकर निकल जाते हैं। विवाह के नाम पर हिदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है।
इसमें कुछ मुस्लिम संगठन शामिल है जो कुछ अच्छे घरों की हिंदू लड़कियों को लक्ष्य बनाते हैं। विश्व हिदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया ने कहा कि हाल ही में हरियाणा के मेवात क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सबके सामने है। कुमारी निकिता तोमर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ वर्ष से बड़े पैमाने पर हिंदू लड़कियां लव जिहाद का शिकार हुई हैं।
इनकी एफआइआर प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज है। सिरमौर, पांवटा साहिब, नाहन, नालागढ़, परवाणू, सोलन, शिमला, ठियोग, रामपुर, रोहड़ू, नेरवा चौपाल, बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी, सरकाघाट, कुल्लू, मनाली, जोगेंद्रनगर, कांगड़ा, पालमपुर, नूरपुर, चंबा, तीसा, ऊना में लव जिहाद की घटनाएं सार्वाधिक ध्यान में आई हैं।