लव जिहाद पर बने कानून पर फिल्म अदाकारा कंगना रनौत ने कही बड़ी बात  जानिए..... 

लव जिहाद पर बने कानून पर फिल्म अदाकारा कंगना रनौत ने कही बड़ी बात  जानिए..... 
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 10-12-2020
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कथित लव जिहाद को लेकर यूपी समेत कई राज्य सरकारों की ओर से कानून बनाए जाने का समर्थन किया है। नाम छिपाकर हिंदू लड़की से शादी करने की एक खबर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने इन कानूनों पर सवाल उठाने वालों पर हमला बोला है।
मणिकर्णिका ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट किया, हर दिन हम इस तरह के केस सुनते हैं। आखिर कुछ लोगों को लव जिहाद के खिलाफ कानून से दिक्कत क्या है। यदि यह लव मैरिज है और मान लीजिए कि पहचान उजागर होने के बाद भी दोनों खुश हैं, लेकिन महिला यदि खुद  को ठगा हुआ महसूस करती है तो फिर वह कैसे न्याय के लिए गुहार लगाएगी। 
यही नहीं लव जिहाद को लेकर प्रीतिश नंदी के एक लेख को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने उनकी तीखी आलोचना की थी। गौर हो कि कंगना रनौत अकसर राजनीतिक और सामाजिक मसलों पर टिप्पणियां करती रही हैं। हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर किए गए उनके एक ट्वीट को लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
उन्होंने पंजाब की एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग वाली दादी बता दिया था, जिस पर विवाद छिड़ गया था। उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था, लेकिन तब तक उनकी इस टिप्पणी पर विवाद बढ़ चुका था। इसी तरह पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ से इस मसले पर उनकी तीखी जुबानी जंग हुई थी।
यही नहीं दिलजीत दोसांझ के अलावा  अम्मी विर्क और मीका सिंह जैसे पंजाबी सितारों ने भी कंगना रनौत की निंदा की थी। इससे पहले बीते दिनों शिवसेना नेता संजय राउत से भी ट्विटर पर उनकी तीखी बहस हुई थी। 
मणिकर्णिका जैसी शानदार फिल्म के लिए जानी जाने वालीं कंगना रनौत इन दिनों अपराजित अयोध्या, थलैवी और धाकड़ जैसी फिल्मों में व्यस्त हैं। थलैवी फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के जीवन पर आधारित है। इस मूवी में कंगना जयललिता का रोल कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से जयललिता के रोल में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।