लावण्या मामले में ABVP की पत्रकार वार्ता, न्याय न मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन- एबीवीपी 

तमिलनाडु में लावण्या मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने न्याय ना मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही

लावण्या मामले में ABVP की पत्रकार वार्ता, न्याय न मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन- एबीवीपी 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-02-2022

तमिलनाडु में लावण्या मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने न्याय ना मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है  जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मीडिया से रूबरू हुए।

जिला संयोजक विद्यार्थी परिषद अंकित शर्मा ने कहा कि लावण्या मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जहां एक छात्रा को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था और बाद में प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा  ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर शिक्षण संस्थानों में इस तरह के मामले सामने आना बेहद निंदनीय है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस मामले को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन खड़ा कर रही है। 

साथ ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि शांतिपूर्वक मामले को लेकर विरोध जता रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को तमिलनाडु की सरकार ने हिरासत में लिया।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द इस मामले में सुध नहीं ली तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और तमिलनाडु सरकार को एक बड़े आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।