सार्वजनिक पुस्तकालयों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-01-2021
हिमाचल में सोमवार यानि एक फरवरी से सार्वजनिक पुस्तकालयों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश जारी हो गए हैं। दो गज की दूरी सहित अन्य एसओपी का पालन करते हुए पाठक और स्टाफ सदस्य पुस्तकालयों में आ सकेंगे।
10 दिन बाद दोबारा से इस फैसले पर विचार करने के बाद शिक्षा विभाग क्षमता बढ़ाने को लेकर फैसला लेगा।उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सभी पुस्तकालय अध्यक्षों को जारी पत्र में पुस्तकालयों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं।
निदेशक ने कहा कि उचित शारीरिक दूरी बनाते हुए पाठक पुस्तकालयों में बैठ सकेंगे। पुस्तकालय की क्षमता को देखते हुए पचास फीसदी लोगों को ही आने दिया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से तय की गई एसओपी का पालन करना होगा।
फेस मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था पुस्तकालय के गेट पर करनी होगी। प्रवेश देने से पहले सभी का तापमान जांचना होगा।