लहसुन को झुलसा रोग लगने से किसान चिंतिंत

लहसुन को झुलसा रोग लगने से किसान चिंतिंत
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार  30-03-2021
 
लहसुन उत्पादन के लिए मशहूर जिला सिरमौर के विकास खंड संगड़ाह में कईं किसानों की फसल पीली पड़ गई है। आशंका जताई जा रही है कि, इस प्रमुख नगदी फसल को पीला झुलसा रोग ने अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे में किसानो की चिंता बढ़ गई है। नौहराधार के कईं किसानों ने लहसुन तैयार होने से पहले ही अपने खेतों से उखाड़ना शुरू कर दिए है। अब अपने खेतों में अन्य फसल लगाने की तैयारी कर रहे है। गौरतलब है कि, इस वर्ष किसानों ने 100 से 180 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बीज खरीद कर बिजाई की है। बीमारी के चलते इस वर्ष बीज, खाद, गोबर व अन्य लागत अथवा खर्चे भी पूरे नहीं हो सकेंगे।