हिमाचल में जलशक्ति महकमे की 213 पेयजल योजनाएं बंद
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-07-2021
प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। सोमवार को धर्मशाला में बड़ा नुकसान हुआ है, तो वहीं प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी नुकसान हुआ है।
सोमवार रात से भी मंगलवार दोपहर तक कई क्षेत्रों में बारिश लगातार जारी रही। इससे बिजली बोर्ड के 257 विद्युत ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
वहीं जलशक्ति महकमे की 213 पेयजल योजनाओं पर भी प्रभाव पड़ा है। सबसे ज्यादा नुकसान इन दोनों महकमों को भी हुआ है। जिस तरह की तबाही वाली बारिश सोमवार सुबह हुई है, उससे प्रदेश के लोग भयभीत हैं।
पहाड़ों में मानसून हर साल बड़े जख्म देता है, जिसने इस बार भी शुरुआत कर दी है। हालांकि मानसून आए हुए कई दिन हो चुके हैं,
मगर बारिश नहीं हो रही थी। सबसे ज्यादा बिजली ट्रांसफार्मर चंबा में प्रभावित हुए हैं। यहां करीब 211 बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं।
कुल्लू जिला में 36 ट्रांसफार्मरों के बंद हो जाने की सूचना है। मंडी जिला में भी बिजली ट्रांसफार्मरों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।
यहां पर सोमवार को 47 ट्रांसफार्मर बंद हो चुके थे, जिनको रिस्टोर कर दिया गया है, मगर अभी भी पांच ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं। इससे कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में बाधा आई है।
मंडी जिला में 187 पेयजल स्कीमों के भी प्रभावित होने की सूचना है। बिजली बोर्ड का सबसे अधिक नुकसान कांगड़ा व शिमला जिला में हुआ बताया जा रहा है।
यहां 159 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हुए थे, जिन्हें रिस्टोर कर दिया गया है और अब दो ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैंं। इसी तरह से सिरमौर जिला में बिजली बोर्ड के 12 ट्रांसफार्मर बंद हुए हैं।
सिरमौर जिला में पेयजल की भी 26 स्कीमें प्रभावित हुई है, जिससे कई क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई बाधित हो चुकी है। वहीं, ऊना में भी तीन बिजली ट्रांसफार्मर खराब बताए जा रहे हैं।