कहा इलाके के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस दोषी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 04-10-2021
पिछले दो दिनों से चल रहे गांधी जयंती मेले कि दूसरी सांस्कृतिक सांध्य में दर्जन के करीब कलाकारों ने लोगो को अपने गानों की धुनों पर रातभर नचाएं रखा है, दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
बलदेव तोमर ने दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। तत्पश्चात स्थानीय कलाकारों ने लोक संस्कृति पर आधारित लोकगीत, लोक गाथाएं, हारुल, लोक नाटियों से लोगो का मनोरंजन किया तथा समूचे पड़ाल को झूमने पर मजबूर किया।
इस दौरान उतराखण्ड लोक गायकी में मशहुर सीता राम शर्मा व और सहयोगी कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर उतराखण्ड संस्कृति से हिमाचल वासियों को रूबरू करवाया, जबकि हिमाचली कलाकार कमलेश शर्मा, कृष चौहान, तुषार सिंह, अमित नौटियाल, राजेंद्र शर्मा सहित आधे दर्जन से अधिक कलाकारों ने अनूठी प्रस्तुतियां पेश करके लोगो के दिलो में जगह बनाई है।
बलदेव तोमर ने लोगो को अपने संबोधन मे बताया कि राजनीति में आकर उन्हें 15 वर्ष भी पूरे नहीं हुए है, फिर भी जनता का बेपनाह प्यार उनको मिला है, उनके राजनीति केरियर के दौरान भाजपा दो चुनाव हारी है तथा एक चुनाव में जीत हासिल की है, और केवल एक बार वह जीतकर शिलाई से विधानसभा पहुंचे है।
उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, इसलिए विधायक निधि से जितना विकास सम्भव हो सका, उतना विकास समूचे विधानसभा में एक समान विकास किया गया है, और बराबर तवज्जो देकर भविष्य में भी विकास किया जाएगा।
वर्तमान विधायक हर्षवर्धन चौहान व कांग्रेस के सौतेले व्यवहार पर बलदेव तोमर ने बताया कि आजादी के बाद से आज तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व एक परिवार के हाथ में रहा है।
उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन ने सपने में भी सोचा नहीं होगा कि कफोटा उपमंडल स्तर का कस्बा बनेगा, लेकिन भाजपा ने शिलाई की सीट हारने के बाद भी विकास में कांग्रेस की 75 सालों का दंश उतार दिया है, प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में शिलाई प्रवास करके कफोटा के लिए एसडीएम कार्यालय व पुलिस थाना की घोषणा की है, जिनका जल्द स्टाफ बिठाकर कार्य शुरू किया जाएगा।
इतना ही नहीं बल्कि अभी प्रदेश मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले शिलाई के और प्रवास करने है, इसलिए लोगो की मूलभूत सुविधाएं पूर्ण करने के लिए समूचे विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास किया जाएगा।
विधानसभा में ऐसे विकास्त्मक कार्यों को पूर्ण किया जाएगा, जिससे लोगो को दर दर की ठोकरें न खानी पड़ें, और एक जगह ही सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, विधायकों के लिए दो करोड़ रुपए विधायक निधि सरकार ने उपलब्ध करवाई है और शिलाई के वर्तमान विधायक मात्र दो लाख की घोषणा करके लोगो को मीठी बातों में फुसला कर चले गए है, लेकिन भाजपा ने क्षेत्र के विकास का बीड़ा उठाया है और हारकर भी क्षेत्र का विकास करेगी।
बलदेव तोमर ने इस दौरान सुरक्षा दीवार के लिए 2 लाख, खेल मैदान के लिए 5 लाख की घोषणा के साथ गांधी जयंती मेला कमेटी को एक लाख, एक हजार रूपए ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की है, जबकि समाजसेवी व युवा नेता जगदीश तोमर ने 11 हजार रूपए मेला कमेटी को ऐच्छिक निधि से दिए है। इस दौरान क्षेत्रीय संघर्ष समिति सदस्य, बुद्धिजीवी, नौजवान महिलाएं, बच्चों सहित हजारों लोग पंडाल में उपस्थित रहे।