वीडियो बना रहे पत्रकार से मोबाइल छीनने मामले में कार्यवाही की अपील
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 15-03-2021
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मजदूरों का वीडियो बना रहे पत्रकार से एक प्रभावशाली ठेकेदार द्वारा मोबाइल छीने जाने के मामले की यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की रेणुकाजी इकाई ने कड़ी निंदा की।
यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, महासचिव योगेंद्र अग्रवाल तथा दीपक जोशी, राजेश राही व अमित आदि पदाधिकारियों के इस घटना की कड़ी निंदा की। संगड़ाह, नौहराधार व हरिपुरधार में कार्यरत पत्रकार योगिंद्र कपिला, भीम सिंह व संजीव ठाकुर आदि ने यहां जारी बयान में कहा कि, क्षेत्र के एक आला नेता के परिवार से ताल्लुक रखने वाले उक्त ठेकेदार द्वारा मोबाइल छीनकर कानून की सरेआम अवहेलना मामले में कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होंने संबंधित पत्रकार द्वारा इस बारे दो दिन पहले डीएसपी से की गई शिकायत पर कार्यवाही न होने पर भी चिंता जताई। पत्रकारों ने मामले में संतोषजनक कार्यवाही न होने की सूरत में कड़े कदम उठाने की भी चेतावनी दी।
पुलिस द्वारा सरकारी बस से उतारे गए सहारनपुर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को करीब 3 घंटे बाद छोड़े जाने व पिक-अप में वापस काम पर भेजे जाने के दौरान के दौरान शनिवार सायं मोबाइल छीना गया।
व्यापार मंडल संगड़ाह द्वारा भी मोबाइल छीनने के मामले में कार्यवाही की मांग की गई तथा इस बारे डीएसपी संगड़ाह को लिखा गया।बैंकों की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों खाताधारक परेशान