विधायक रीना कश्यप ने राजगढ विकास खंड की ग्राम पंचायत कोटला बागी का किया दौरा 

च्छाद विधान सभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी पहली प्राथमिकता

विधायक रीना कश्यप ने राजगढ विकास खंड की ग्राम पंचायत कोटला बागी का किया दौरा 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ    07-10-2021

पच्छाद विधान सभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है इसके लिए लगातार प्रयास जारी है यह बात स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने राजगढ विकास खंड की ग्राम पंचायत कोटला बांगी मे एक जनसंभा को संबोधित करते हुये कही। 

रीना कश्यप ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के शाशनकाल मे पच्छाद विधान क्षेत्र का चंहुमुखी एवं समग्र विकास हो रहा है और प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो के एक समान व समग्र विकास के लिए अनेको कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। 

ताकि समाज के हर वर्ग का विकास हो सके रीना कश्यप ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके को सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल,जैसी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराना है इसके लिए वे कृत संकल्प है और इसी कडी मे पच्छाद विधानसभा क्षेत्र मे करोडो रूपये के विकास कार्य चल रहे है।

जल्द ही पच्छाद विधानसभा क्षेत्र जल्द ही प्रदेश मे आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरेगा इस मौका पर उन्होंने 4 लाख 50 हजार रूपये से बनी 5 कि मी लंबी  सरेटी जालग सडक,1 लाख 50 हजार रूपये से बनी डेढ कि मी लंबी चघेल शलेच नाला सडक,1 लाख रुपये की लागत से बनी दो कि मी लंबी धनिया सैर से द्राबला सडक 2 लाख रुपये से बनी 1 कि मी लंबी जघेड नाला से विजड की सैर सडक का लोकार्पण किया।

इसके साथ साथ इस मौका पर जालग मे पंचवटी पार्क के निर्माण के लिए 10 लाख रूपये,धनिया खंड से द्राबला संपर्क मार्ग की मुरम्मत के लिए 2 लाख रुपये ,जालग घाटी से डाडू की टीर सडक की मुरम्मत के लिए 50 हजार रुपये,शलैच मे कला मंच के निमार्ण खे लिए 5 लाख रुपये,मुख्य सडक से जघेड की सैर सडक के लिए 2 लाख रुपये, सामुदायिक भवन सगराटा के निमार्ण के लिए 2 लाख रुपये,सामुदायिक भवन जालग के निमार्ण के लिए 2 लाख रुपये वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बांगी मे खेल मैदान की सुरक्षा दिवार के लिए 15 लाख रुपये करेई नाला से मुख्य सडक के संपर्क मार्ग के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की इससे पहले कोटला बांगी पंहुचने पर स्थानीय लोगो ने विधायक का जौरदार स्वागत किया और उन्है शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर विधायक के साथ पंचायत समिति राजगढ की चैयरमैन सरोज शर्मा सहित भाजपा के दर्जनो नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। पंचायत प्रधान सुभाष ठाकुर ने विकास योजनाओं के लोकार्पण व घोषणाओं के लिए विधायक व प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया।