विधायक सुंदर सिंह ठाकुर एसपी ऑफिस के बाहर बैठे धरने पर
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 12-09-2020
दो दिन पहले विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के होटल के बाहर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई नोकझोंक के बीच शनिवार को सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए।
उन्होंने हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई न करने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि 48 घंटे के बाद भी पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
भाजपा के कुछ लोगों के राजनीतिक दबाव के चलते उल्टा उनके बेटे के खिलाफ क्रॉस एफ आईआर दर्ज की गई। पुलिस मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
विधानसभा से आने के बाद वह पुलिस अधीक्षक कुल्लू से मिले थे। लेकिन उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद वे धरने पर बैठ गए हैं। सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, धरना जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह के दो-तीन प्रकरण पहले भी हो चुके हैं। इस बार भी वह शिमला विधानसभा में व्यस्त थे। इस बीच हुड़दंगियों ने होटल में आकर उनके बेटे को धमकाया।
एसपी ऑफिस से महज 100 मीटर की दूरी पर इस प्रकार का माहौल है। कुल्लू में अगर विधायक का परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा की कल्पना कैसे की जा सकती है। इस दौरान उनके साथ 20 कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे हैं।