वन विभाग की टीम ने जंगल में नशा माफिया के खिलाफ की कार्रवाही

वन विभाग की टीम ने जंगल में नशा माफिया के खिलाफ की कार्रवाही

जंगलों में अवैध शराब का भंडाफोड़, 1850 लाहन भी की नष्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   27-01-2021

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा वन विभाग की टीम ने जंगल में नशा माफिया के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। टोका लाई जंगल क्षेत्र में छापामारी की गई। इस दौरान अवैध शराब की तीन भट्ठियां, 9 ड्रमों में भरी 1850 लीटर लाहन(कच्ची शराब) को नष्ट किया गया। 

मौके पर तैयार कर रखीं 100 लीटर कच्ची शराब को भी नष्ट कर दिया गया। पांवटा वन विभाग की ओर से जनवरी 2021 में यह तीसरी बड़ी कार्रवाही की गई है।

इसी माह वन क्षेत्रों में तीन मामलों में अवैध शराब की कुल 15 भट्ठियां, 35 ड्रमों में रखी 4950 लीटर लाहन नष्ट की जा चुकी है। 

जानकारी अनुसार वन विभाग के वन परिक्षेत्राधिकारी  सुप्रभात ठाकुर की ओर से गठित टीम में वन खंड अधिकारी सुमंत ठाकुर, वन रक्षक रतन सिंह, सुरजीत सिंह, रणवीर सिंह, अनिल कुमार व वन कर्मी हरिचंद ने वन क्षेत्र के संदिग्ध अवैध शराब स्थलों पर मंगलवार को कार्रवाही शुरू की जिसके तहत यह कामयाबी हासिल हुई।

गौरतलब है कि वन विभाग को जनवरी 2021 माह में ही तीसरी बड़ी सफलता मिली है। तीन जनवरी को वन खंड अधिकारी सुमंत कुमार की टीम ने खारा, लाई कुकड़ों जंगल में अवैध शराब की आठ भटिठयां, 17 ड्रमों में रखी 2050 लीटर लाहन नष्ट की गई थी। 

इसके बाद 17 जनवरी को वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर की टीम ने छापेमारी की थी। खारा के जंगलों में वन टीम ने अवैध शराब की 4 भट्ठियों, 9 ड्रमों  में रखी 1050 लीटर लाहन को नष्ट किया था। मंगलवार 26 जनवरी को वन परिक्षेत्राधिकारी की टीम ने तीसरी बड़ी सफलता हासिल की है। 

जिससे अवैध शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने मामले की पुष्टि की  है। डीएफओ ने कहा कि  वन क्षेत्रों में अवैध नशा के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

वन परिक्षेत्राधिकारी की विभागीय टीम ने टोका लाई वन में मौके पर अवैध शराब की भट्ठियों, लाहन व शराब को नष्ट कर दिया है।