वन स्टॉप सेंटर के अधिकारियों ने महिलाओं को बताए उनके अधिकार

महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य पर वन स्टॉप सेंटर हमीरपुर की ओर से नादौन उपमंडल के गांव बमनेड में एक दिवसीय जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक रंजना ठाकुर ने की।

वन स्टॉप सेंटर के अधिकारियों ने महिलाओं को बताए उनके अधिकार

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  27-11-2021

महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य पर वन स्टॉप सेंटर हमीरपुर की ओर से नादौन उपमंडल के गांव बमनेड में एक दिवसीय जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक रंजना ठाकुर ने की।
 
शिविर के दौरान ग्रामीण महिलाओं को महिला हिंसा उन्मूलन विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया।
 
रंजना ठाकुर ने बताया कि बताया कि हिंसा और अन्य गंभीर अपराध की शिकार महिलाओं और लड़कियों को तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए हमीरपुर शहर में नादौन चौक के पास वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है।
 
यहां पीड़ित महिलाओं को पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता, कानूनी सलाह, मनोवैज्ञानिक व सामाजिक परामर्श और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
 
इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की पैरा लीगल वालंटियर रविंद्रजीत कौर, केस वर्कर भावना धीमान, आशा शर्मा, पंकज शर्मा और मंजू चौहान ने भी उपस्थित महिलाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
 
इस शिविर में स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कर्मचारी और बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं ने भाग लिया।