विभागों और कार्यालयों के प्रमुखों ने 30 फीसदी कर्मचारियों के आने को लेकर जारी किया रोस्टर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-06-2021
हिमाचल प्रदेश के राज्य आपदा प्रबंधन सेल के आदेश के बाद विभिन्न विभागों और कार्यालयों के प्रमुखों ने 30 फीसदी कर्मचारियों के आने को लेकर रोस्टर जारी कर दिए हैं।
सोमवार को आपसी तालमेल कर कई कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे, लेकिन अब रोस्टर बनने के बाद मंगलवार से कार्यालयों में कामकाज सामान्य हो जाएगा। चूंकि, लंबे समय से सभी सरकारी दफ्तर बंद चल रहे थे।
ऐसे में इस बात के लिए खास ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं कि कार्यालय आने वाले लोगों के बीच उचित दूरी के नियम का पालन होता रहे। वहीं, पुलिस भी बाजारों में गश्त करती दिखी।
व्यापारिक संगठनों की ओर से लगातार बनाए जा रहे दबाव के चलते प्रदेश सरकार ने सोमवार से प्रदेश भर में सभी दुकानें खोलने का फैसला लिया था।
सरकार के इस फैसले के बाद सोमवार को व्यापारी भी राहत में दिखे। दुकानों में भले ही ज्यादा भीड़ नहीं जुटी, लेकिन कुछ व्यापार होने से जरूर व्यापारियों ने भविष्य में हालात सुधरने की उम्मीद जताई है।
हिमाचल सचिवालय में मंगलवार से अफसरों और कर्मचारियों की मशीन से चेहरे की पहचान कर हाजिरी लगेगी। करीब दो हजार अधिकारी और कर्मचारी अभी तक बायोमीट्रिक से उपस्थिति लगाते रहे हैं।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। यह इसलिए है कि अधिकारी और कर्मचारी बायोमीट्रिक के संपर्क में न आएं। राज्य सचिवालय प्रशासन विभाग के सचिव ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है।
इस अधिसूचना के अनुसार 1 से 15 जून तक चेहरे की पहचान कर हाजिरी ट्रायल आधार पर लगेगी। यह व्यवस्था सफल रहती है तो सचिवालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिरी चेहरे की पहचान कर ही लगेगी। इसमें स्पष्ट कर दिया है कि इसके बाद से अब रजिस्टर पर हाजिरी मान्य नहीं होगी।
राज्य सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि सरकार से लंबे समय से मांग की जा रही थी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चेहरे की पहचान कर हाजिरी लगाने की व्यवस्था की जाए। सरकार ने संघ की इस मांग पर गौर करते हुए यह कदम उठाया है।