हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर पहली बार लेगा विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षाएं
यंगवार्ता न्यूज़ -हमीरपुर 01-06-2021
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर पहली बार विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षाएं लेगा। ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के बाद अब यह पहला विश्वविद्यालय है, जो परीक्षाएं भी ऑनलाइन करवाएगा।
इसके अलावा कोरोना काल के बाद भी विश्वविद्यालय 20 फीसदी पाठ्यक्रम ऑनलाइन ही पढ़ाएगा। सोमवार को शासक मंडल (बीओजी) की वर्चुअल बैठक कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में छात्र-छात्राओं से लिए जाने वाले आठ तरह के शुल्कों में 50 फीसदी छूट देने का फैसला लिया गया है। इससे विद्यार्थियों को 3700 रुपये तक की छूट मिलेगी। यह राहत सिर्फ वर्तमान में चल रहे सेमेस्टर में ही मिलेगी।
हालांकि, डिग्री कोर्स के लिए ट्यूशन फीस पूरी ही चुकानी पड़ेगी, जो 14900 से लेकर 37400 रुपये तक है। कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि आने वाले समय में वर्चुअल लैब के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए नए सत्र से मल्टीपल एंट्री, एग्जिट और अकादमिक बैंक क्रेडिट शुरू किया जाएगा। बीओजी के सदस्यों ने प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली आवर्ती अनुदान राशि को हर साल देने का मामला उठाया।
इस बारे में प्रदेश सरकार से पत्राचार करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। शिक्षकों और गैर शिक्षकों के पदों को स्वीकृति देने की भी मांग उठाई गई।
ऑफ कैंपस नगरोटा बगवां में बीसीए, बीबीए की कक्षाएं आगामी सत्र से शुरू की जाएंगी संपदा अधिकारी और परियोजना अधिकारियों के पदों की स्थायी नियुक्ति की जाएगी।
दड़ूही परिसर में टेक शॉप शुरू करने, समझौता ज्ञापन (एमओयू) के लिए एक साल की कार्य योजना और साल में दो से चार बार कार्यों की समीक्षा करने के लिए टास्क फोर्स गठित करने का फैसला लिया गया।
पहचान पत्र शुल्क के तौर पर 200 रुपये, पंजीकरण के लिए 1500 रुपये, संस्थान सिक्योरिटी 1000 रुपये, लाइब्रेरी सिक्योरिटी 1500, लाइब्रेरी फीस 200 रुपये, मेडिकल शुल्क 300 रुपये, इंटरनेट शुल्क 1000 रुपये अमलगामेशन शुल्क 1700 रुपये।
सभी शुल्क मिलाकर 7400 रुपये बनते हैं। पचास फीसदी छूट के तहत विद्यार्थियों को अब महज 3700 रुपये देने होंगे।