विभागीय दबिश से अवैध खनन माफिया में मचा हड़कंप, विभाग ने 10 हजार वसूला जुर्माना 

विभागीय दबिश से अवैध खनन माफिया में मचा हड़कंप, विभाग ने 10 हजार वसूला जुर्माना 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   23-05-2021

नाचन की चच्योट बीट में वन विभाग की टीम ने वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन कर रेत भरकर ले जा रहे दो टिपर पकड़े हैं।

विभागीय टीम ने नंद लाल निवासी नौण बहरी पर 10 हजार जुर्माना लगाया। विभागीय दबिश से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।

वन विभाग ने अवैध खनन माफिया को चेतावनी दी है कि अगर अवैध खनन बंद नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वन विभाग को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गोहर और आसपास के क्षेत्रों में वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन हो रहा है।

वन विभाग ने अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए चच्योट बीट में दबिश देकर अवैध खनन कर रेत निकाल रहे दो टिपर रोके और 10 हजार रुपये जुर्माना किया।

डीएफओ टीआर धीमान ने बताया कि क्षेत्र के अवैध खनन माफिया और लकड़ी तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।