वायरल ऑडियो प्रकरण: किसी नेता से नहीं की थी एक्सटेंशन की सिफारिश, अजय गुप्ता की पत्नी आईं सामने

वायरल ऑडियो प्रकरण: किसी नेता से नहीं की थी एक्सटेंशन की सिफारिश, अजय गुप्ता की पत्नी आईं सामने

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-05-2020

कुछ दिन पूर्व सतर्कता ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किये गए पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा. अजय गुप्ता के ऑडिओ प्रकरण मामले में उस बख्त नया मोड़ आ गया जब अजय गुप्ता की पत्नी सामने आई। वायरल ऑडियो मामले में पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एके गुप्ता की पत्नी डॉ. मधुर बाला गुप्ता ने विजिलेंस जांच पर ही कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

उन्होंने बताया कि छापे के दौरान उनके घर से चार लाख नहीं, 28 हजार रुपये बरामद हुए हैं। यह रकम घर में सिक्के समेत गिनकर हुई, कुल मिलाकर उनके पास करीब तीन-चार लाख की ज्वेलरी है। जिस ऑडियो क्लिप की बात हो रही है, उसमें कहां उनके पति पैसा मांग रहे हैं। रोजाना उन्हें काम के सिलसिले में कई फोन आते हैं।

यह बातचीत अप्रैल की है। मई में इसे सेवानिवृत्ति से पहले रिलीज क्यों किया? सामान खरीद कमेटी में स्वास्थ्य निदेशक में अकेले नहीं होते। इसमें एसीएस से लेकर क्लर्क तक होते हैं। सिर्फ इन्हें ही क्यों गिरफ्तार किया। घटना वाले दिन वह रात आठ बजे तक कार्यालय में काम कर रहे थे। उन्होंने किसी नेता से एक्सटेंशन की सिफारिश नहीं की।

अस्पताल में उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा। अगर उनके घर से चार लाख से अधिक की नकदी विजिलेंस ने बरामद की है तो उसे दस्तावेज में दर्ज क्याें नहीं किया? विजिलेंस पीएनबी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक समेत नए-पुराने 25 से 28 पासबुक और एटीएम कार्ड ले गई। खातों में कितना पैसा है उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

उधर, विजिलेंस के सूत्रों का कहना है कि गुप्ता और उस व्यक्ति ने यह स्वीकार किया है दोनों की ही आवाज उस रिकार्डिगिं में है। लेकिन पैसा दिया गया है इसको लेकर दोनों में से किसी ने हां नहीं की है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है, जबकि प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने नाहन मेडिकल कॉलेज में उपकरण खरीद की जांच की भी मांग की है।

खुद बताई अपनी ज्वेलरी, संपत्ति

डॉ. मधुर बाला गुप्ता ने बताया कि ज्वेलरी के नाम पर विजिलेंस को शिमला स्थित घर से दो सोने के कड़े, एक सोने की चेन, बच्चों समेत तीन जोड़ी सोने की बालियां मिलीं। नाहन वाले लॉकर से एक पुश्तैनी हार, एक शादी का हार, पांच सोने की अंगूठी हैं।

पुश्तैनी संपत्ति के अलावा दो फ्लैट बैंक लोन पर लिए थे। इनमें एक फ्लैट चंडीगढ़ और एक परवाणू में है। इसके अलावा एक सेंट्रो कार है। लॉकर में रखे जेवरात पुश्तैनी और शादी के समय के हैं।