वीर शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब प्रतियोगिता का आगाज,मेरठ,सहारनपुर की टीमों के बीच होगा मुकाबला

वटा साहिब में 26 वीं उतर भारत वीर शिवाजी क्रिकेट चेम्पियनस ट्रॉफी का शुभारंभ हो गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा लीडर अवनीत सिंह लाम्बा तो विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष तोमर व उधोगपति गुरदीप सिंह गेरी ने शिरकत

वीर शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब प्रतियोगिता का आगाज,मेरठ,सहारनपुर की टीमों के बीच होगा मुकाबला

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   19-02-2022

पांवटा साहिब में 26 वीं उतर भारत वीर शिवाजी क्रिकेट चेम्पियनस ट्रॉफी का शुभारंभ हो गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा लीडर अवनीत सिंह लाम्बा तो विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष तोमर व उधोगपति गुरदीप सिंह गेरी ने शिरकत की ।

मैच शुरू होने से पहले आयोजक व शिवजी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लांबा को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष तोमर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित देकर सम्मानित किया ।

इस दौरन मधुकर डोगरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से कई खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर,रणजी ट्रॉफी व आगे भी खेलते रहते हैं,उन्होंने कहा कि आज वीर शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब में पहला क्रिकेट मैच मेरठ ,सहारनपुर के बीच खेला गया ,यह खेल एक माह तक चलेगा ।

उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर की 48 टीमें भाग ले रही हैं,उतर भारत की 16 टीमें भाग ले रही हैं,वहीं कल से सिरमौर का क्वालीफाई राउंड शुरू हो जाएगा ,जो कम से कम 18 से 20 दिन तक चलेगा,क्वालीफाई ग्राउंड के बाद नार्थ इंडिया से टीमें आएगी,जो अपना शानदार प्रदर्शन करेगी ।

पहले दिन दो मैच करवाये जाएगें तो वहीं दूसरे दिन से तीन मैच करवाये जाएंगे,होली मेले के एक दिन पहले ही इस प्रतियोगिता का समापन होगा। बाहर से आये खिलाड़ियों के लिए रहने व खाने की पूर्ण व्यवस्था की गई है,ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो ।

मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लांबा ने कहा कि 6 हज़ार करोड़ रुपए नगर परिषद के मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए दिए गए थे,वो करोड़ों की राषि कहा गयी ?लेकिन फिर भी लांबा ने कहा कि मैदान की जितनी भी समस्या हैं ,अब सत्ता में आने तक का इंतजार नही किया जाएगा,उन्हें अपने स्तर पर सही करने का प्रयास किया जाएगा ।

पूरे हिमाचल से टीम नगर परिषद के मैदान में दूसरे दिन खेलने को आएगी,20-20 मैच दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रहेगी । बल्लेबाजी करते हुए पहले सहारनपुर की टीम तो वहीं मेरठ की टीम ने गेंदबाजी की,सहारनपुर की टीम ने पहली ही गेंद में चार रन अपने खाते में डाले,तो वहीं दूसरी बाल में एक विकेट ले लिया,इसी क्रम में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ।

इस दौरान मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लाम्बा, गेस्ट ऑफ ऑनर उधोगपति गुरमीत सिंह गेरी,मनीष तोमर,रविन्द्र पाल खुराना, राजेन्द्र प्रसाद, एचपीसीए के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी व अन्य लोग मौजूद रहे ।