वीरभद्र ने थपथपाई सरकार की पीठ, कोरोना से निपटने को विधायक निधि से दिए छह लाख
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31-March-2020
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अर्की में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अपनी विधायक निधि से छह लाख की राशि प्रदान की है।
यह राशि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में इस महामारी से निपटने और सुरक्षा उपायों को दिए हैं।
महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के उठाए गए कदमों को उचित ठहराते हुए कहा है कि लोगों को सरकार के सभी दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए।
वीरभद्र सिंह ने कहा है कि देश मे इस आपदा के समय कांग्रेस पार्टी भी सरकार के साथ खड़ी है। यह समय धैर्य से रहने का है।
उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहते हुए असहाय और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए भी एकजुट होकर आगे आना है। यह एक वायरस है जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है इसलिए सभी को अपने अपने घरों में सुरक्षित रहना है।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस प्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा संभावित कोरोना के मामले बहुत कम है।
प्रदेश सरकार से कहा है कि उन्हें सभी जरूरतमंद लोगों की पूरी देखरेख करते हुए सुनिश्चित बनाना है कि कोई भी मजदूर या श्रमिक कर्फ्यू के दौरान कही भी भूखा प्यासा न रहे।
v
उन्होंने अर्की के उपमंडल अधिकारी से इस क्षेत्र में किसी भी समस्या के लिए उनसे तुरंत संपर्क करने को कहा है।