विश्व में सात करोड़ लोग कोरोना की चपेट में, अब तक 15.80 मरीजों को निगल गया है वायरस
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 11-12-2020
विश्वभर में अब तक करीब सात करोड़ लोग कोरोना महामारी से ग्रस्त हुए हैं वहीं 15.80 लाख से अधिक लोग मौत का निवाला बन चुके हैं। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6.95 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 15 लाख 80 हजार 727 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमरीका में अब तक 1.55 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 2.92 लाख मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे अधिक देश भारत में संक्रमितों की संख्या करीब 97.96 लाख हो गई है और 1.42 लाख लोगों की जान जा चुकी है। यहां अब तक 92.90 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं तथा मृत्यु दर महज 1.45 प्रतिशत है।
ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 67.81 लाख से ज्यादा हो गई है और 1.79 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 25.46 लाख के करीब पहुंच गई है, जबकि 44,769 लोगों की मौत हो गई है।
फ्रांस में 23.91 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 57,044 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन ने इटली को संक्रमितों के मामले में एक बार फिर पीछे छोड़ दिया है और यहां करीब 17.92 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 63,179 लोगों की मौत हुई है। दूसरी तरफ इटली में अब तक 17.87 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 62,626 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन में इस महामारी से अब तक 17.20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 47,344 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 14.82 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 40,431 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक करीब 13.99 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 38,484 लोगों ने जान गंवाई है।
जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 12.70 लाख लोग आ चुके हैं तथा 20,737 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 12.17 लाख से ज्यादा लोग संकमित हुए हैं और 1.12 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के 11.02 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 21,630 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 10.83 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 51,496 लोगों की मौत हो गई है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.76 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 36,401 लोगों की मौत हो चुकी है।