शिक्षा के साथ साथ मिलेगा वजीफा , ग्लैक्सी आईटीआई में तकनीकी कोर्स के एडमिशन शुरू 

गैलेक्सी आईटीआई में वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेश आरंभ हो चुका है , जिसमें इलेक्ट्रीशियन कोर्स दो वर्षीय, फीटर दो वर्षीय, पंप ऑपरेटर एक वर्ष और कम्प्यूटर ऑपरेटर एक वर्ष मे प्रवेश के लिए प्रवेश आरंभ हो चुका

शिक्षा के साथ साथ मिलेगा वजीफा , ग्लैक्सी आईटीआई में तकनीकी कोर्स के एडमिशन शुरू 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  03-05-2023
 
गैलेक्सी आईटीआई में वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेश आरंभ हो चुका है , जिसमें इलेक्ट्रीशियन कोर्स दो वर्षीय, फीटर दो वर्षीय, पंप ऑपरेटर एक वर्ष और कम्प्यूटर ऑपरेटर एक वर्ष मे प्रवेश के लिए प्रवेश आरंभ हो चुका है। 
 
 
इन सभी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी कार्यदिवस में आकर दाखिला ले सकते हैं। गैलेक्सी आईटीआई के सीएमडी राजेंद्र नेगी ने बताया कि इन सभी कोर्स की पात्रता दसवीं पास है। उपरोक्त कोर्स में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। 
 
 
यह सभी कोर्स भारत सरकार व हि प्र सरकार व डीजीटी व एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त है तथा यह सभी कोर्स सरकारी नौकरी के लिए मान्यता प्राप्त है। इन कोर्स में दाखिला लेने वाले को छात्र - छात्राओं को 1000/- रुपए प्रति महीना ( सामान्य ) व दिव्यांग भत्ता को 1500/- रुपए प्रति महीना सरकार द्वारा दिया जाता है। 
 
 
अधिक जानकारी के लिए अभिभावक या भी कार्यदिवस पर आकर प्रधानाचार्य, गैलेक्सी आईटीआई से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।