यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 26-09-2021
हिमाचल प्रदेश सरकार विद्यालयों को दोबारा बहाल कर रही है। इसी कड़ी में नौहराधार शिक्षा खण्ड के शिक्षकों ने रविवार को फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत शिक्षकों द्वारा बालीबाल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया।
जिसक शुभारंभ शिक्षा खण्ड नौहराधार के खण्ड परियोजना अधिकारी जितेन्द्र चौहान ने किया तथा चुड़ेश्वर सेवा समिति नौहरा धार अध्यक्ष जोगन्द्र चौहान समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे।
इस प्रतियोगीता में संगड़ाह , हरीपुरधार, चाड़ना,भवाई, बोगधार, भुजोंड, देवामानल, घन्डूरी, पुन्नर धार, नाइचना, जरवा जुनेली, लानाचेता आदि विद्यालयों के लगभग 100 शिक्षकों ने भाग लिया।
जिला प्रवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्डीर ने कहा कि आशा है कि फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगीता के आयोजन से अविभावकों एवं विद्यार्थियों के बीच कोविड असुरक्षा के माहौल को समाप्त करने में सहयोग मिलेगा तथा दोबारा विद्यालयों में नियमित कक्षाएं लगने के लिए एक उचित माहौल तैयार होगा।
प्रतियोगीता के मुख्य आयोजक भरत चौहान ने कहा कि इस प्रतियोगीता में शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता मधु पुन्ड़ीर, हिमांशु चौहान, शशीपाल चौहान, महीपाल पुंडीर, सुरेन्द्र ठाकुर, यशपाल ठाकुर, मीनसिंह ठाकुर, विनोद ठाकुर, वीरेंद्र, राजीव ठाकुर, सोमदत्त, हरबंस, अनिल कुमार, प्रवक्ता ब्रह्मा नंद, रामलाल ठाकुर, लाल सिंह ठाकुर, पंकज कुमार आदि ने भाग लिया।