शिक्षा निदेशालय में 22 अप्रैल से 50 फीसदी स्टाफ ही आएगा

शिक्षा निदेशालय में 22 अप्रैल से 50 फीसदी स्टाफ ही आएगा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-04-2021

हिमाचल प्रदेश उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में गुरुवार से 50 फीसदी स्टाफ ही आएगा। जिला उपनिदेशक कार्यालयों में भी स्टाफ को रोस्टर के तहत ही बुलाने के आदेश दिए गए हैं।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जो कर्मचारी दफ्तर नहीं आएंगे, उन्हें वर्क फ्राम होम करना होगा। फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से ये कर्मचारी अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे। निदेशालय में स्टाफ को दो-दो दिन के लिए बुलाया जाएगा। उधर, स्कूलों में भी गैर शिक्षकों को रोस्टर के तहत बुलाया जाएगा।