शिक्षा बोर्ड ने बदला टेट परीक्षा का केंद्र , अब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र होगा सेंटर

शिक्षा बोर्ड ने बदला टेट परीक्षा का केंद्र , अब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र होगा सेंटर

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 23-08-2020

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 25 से 28 अगस्त तक होने वाले आठ विषयों के टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) के लिए एक परीक्षा केंद्र बदला है। शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला इन सेंटरों को कोविड केयर सेंटर बनाने के बाद लिया है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आठ विषयों (जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी (आर्ट्स/मेडिीकल/नॉन मेडिकल), एलटी पंजाबी और उर्दू टेट का आयोजन प्रदेश में स्थापित 150 परीक्षा केंद्रों में 25 से 28 अगस्त तक कर रहा है।

इन परीक्षाओं में से 26 अगस्त का होने वाले टीजीटी टेट (नॉन मेडिकल), एलटी और 27 अगस्त को होने वाली टीजीटी (आर्ट्स) की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र 3778-रोहड़ू राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (गर्ल्स) बनाया गया था, जिसे कोविड केयर सेंटर बनने के कारण बदलकर नजदीकी परीक्षा केंद्र 3785 रोहड़ू राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) शिमला बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र को बदला गया है, वे बोर्ड की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।