शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गेयटी थेयटर में शिमला पुस्तक मेला का किया शुभारंभ

शिक्षा एवं भाषा संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गेयटी थेयटर में  शिमला पुस्तक मेला का शुभारंभ किया जो कि 25 जून से 3 जुलाई तक आयोजित

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गेयटी थेयटर में शिमला पुस्तक मेला का किया शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    25-06-2022

शिक्षा एवं भाषा संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गेयटी थेयटर में  शिमला पुस्तक मेला का शुभारंभ किया जो कि 25 जून से 3 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि पुस्तक व्यक्तित्व निर्माण चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका निभाती है तथा विपदा में हमारा मार्गदर्शन भी करती है। शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का इस मेले में अहम योगदान के लिए सराहना की

युवाओं से आवान किया की वर्तमान प्रतिस्पर्धा की दौड़ में वे अपने आप को प्रासंगिक रखें तथा नशाखोरी के बजाय पुस्तकों से जीवन का ज्ञान अर्जित करें। 

गोविंद ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे महान लोगों की जीवन पर आधारित पुस्तकों से प्रेरणा ले और अपने जीवन को सार्थक बनाएं।

राज्य भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर ने बताया कि पुस्तक मेलों का आयोजन कुल्लू जनजातीय क्षेत्र हॉल वह चंबा मैं भी किया जाएगा ताकि पुस्तकों के प्रति युवाओं का रुझान बढे। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष गोविंद राम शर्मा तथा निदेशक युवराज मलिक ने राज्य सरकार को पुस्तक मेलों के आयोजन के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।