शिक्षा संवाद कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रखी अपनी बात, अव्वल रहे छात्रों को मिला सम्मान 

वर्ष 2022 के अंतिम दिन 31 दिसम्बर को शिक्षा खँड शीलाई के अधीन प्राथमिक स्कूल लाणी बोराड़ में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया

शिक्षा संवाद कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रखी अपनी बात, अव्वल रहे छात्रों को मिला सम्मान 

टीका राम शर्मा - रोनहाट  31-12-2022
 
वर्ष 2022 के अंतिम दिन 31 दिसम्बर को शिक्षा खँड शीलाई के अधीन प्राथमिक स्कूल लाणी बोराड़ में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र प्रभारी रतन भारद्वाज व शिक्षक प्रताप शर्मा द्वारा शिक्षा संवाद को लेकर उपस्थित लोगों को अपने विचारों से अवगत करके प्रकाश डाला। उन्होंने इस दौरान स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे स्कूली बच्चों का पहली से कक्षा पांचवी तक परीक्षा परिणाम भी घोषित किया। 
 
 
उन्होंने स्कूल में पहली से पांचवी कक्षा तक प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया। इस दौरान पांचवी कक्षा में आरुषि और अंशिका ने पहला , दीक्षा ने दूसरा तथा अमीषा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि चौथी कक्षा में कार्तिक ने पहला , वंशिका ने दूसरा व आशीष ने तीसरा स्थान पाया। तीसरी कक्षा में पलक शर्मा ने पहला, आदित्य ने दूसरा व समीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
 
 
दूसरी कक्षा में पहला स्थान पीयूष भारद्वाज , द्वितीय स्थान पर वंशिका , तृतीय स्थान पर अर्चना ने बाजी मारी। जबकि पहली कक्षा में प्रथम स्थान पर अक्षिता , दूसरा स्थान अमित व  तृतीय स्थान पर अनमोल ने परीक्षा पास की। इस संवाद पर आम सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल की कमियों व स्कूल में स्टाफ की कमी पर भी विचार विमर्श किया गया। 
 
 
इस दौरान यहां पर एसएमसी अध्यक्ष चमेली देवी , अभिभावक धनी राम भारद्वाज , मॉन सिंह शर्मा , संत राम , गुमान सिंह, टीका राम शर्मा, अमर सिंह , दलीप सिंह , अंजू बाला, सुमित्रा देवी  , प्रोमिला व स्कूल में केसीएस सुनील भारद्वाज व मिड डे मील स्टाफ सूखा देवी और हिरमो देवी आदि मौजूद रहे।