शिक्षक के साथ नियुक्त होगा एक चेकिंग असिस्टेंट , दोबारा करेगा उत्तर पुस्तिका की जांच

शिक्षक के साथ नियुक्त होगा एक चेकिंग असिस्टेंट , दोबारा करेगा उत्तर पुस्तिका की जांच

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   04-10-2020

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पेपर मूल्यांकन के दौरान होने वाली गलतियों को सुधारने के ठोस कदम उठाएगा। इसके चलते पेपर मूल्यांकन करने वाले शिक्षक के साथ एक चेकिंग असिस्टेंट भी नियुक्त होगा। इसका कार्य शिक्षक की ओर से जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं को फिर से जांचना होगा।

इससे मूल्यांकन के दौरान होने वाली गलतियों में कमी आएगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पेपर मूल्यांकन के दौरान होने वाली गलतियों को कम करने के लिए यह कदम उठाया है। अब शिक्षक अपने साथ एक चेकिंग असिस्टेंट भी रखा जाएगा।

अगर शिक्षक से कोई गलती रह गई हो या मूल्यांकन के दौरान दिए गए अंकों को जोड़-जमा में कोई गलती हुई हो तो उसे सुधारा जा सके। इससे जहां बोर्ड के मूल्यांकन में पारदर्शिता आएगी, वहीं पुनर्मूल्यांकन के दौरान कम-ज्यादा होने वाले अंकों के कारण मेरिट लिस्ट से छेड़छाड़ से बचा जा सके।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मूल्यांकन के दौरान अब शिक्षक अपने साथ चेकिंग असिस्टेंट रख सकेंगे। इससे बोर्ड के पेपर मूल्यांकन में भी पारदर्शिता आएगी।