शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए एबीवीपी ने सीएम को भेजा ज्ञापन

छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों से जुड़ी कई मांगों को लेकर आज डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम के जरिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन भेजा है जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश के कॉलेजों व स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने की मांग

शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए एबीवीपी ने सीएम को भेजा ज्ञापन


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  17-04-2023

 

छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों से जुड़ी कई मांगों को लेकर आज डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम के जरिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन भेजा है जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश के कॉलेजों व स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने की मांग की गई है। 
 
 
मीडिया से बात करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोलन विभाग के संयोजक मनीष बिरसांटा ने कहा कि प्रदेश के अधिकतर कॉलेजों में शिक्षकों के पद खाली पड़ी हुई है जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है इसलिए सरकार से इन पदों को तुरंत भरने की मांग की जा रही है साथ ही एबीवीपी ने विश्वविद्यालय में कुलपति को स्थाई तौर पर नियुक्त करने की मांग की है साथ ही उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय नौणी में की गई फीस बढ़ोतरी को भी वापस लेने की मांग की है। 
 
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरकार से हिमाचल में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की भी मांग की है। छात्र नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छात्र संघ चुनाव को बहाल करने का आश्वासन दिया है और छात्र संगठन इन चुनावों की बहाली का इंतजार कर रहे है उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने भी छात्र संघ चुनाव को बहाल करने का निर्णय लिया था मगर वह छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं कर पाई। 
 
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निर्णय लिया है कि यदि छात्र संगठन द्वारा उठाई गई मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में एबीवीपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे।