पांवटा साहिब की बेटी यशस्वी परमार ने इकोनॉमिक्स में क्वालीफाई किया यूजीसी नेट 

कहते हैँ की ज़ब मंजिल का पता हो तो सफर में कितनी मुसीबतें आई मायने नही रखती। साधारण परिवार में जन्मी पांवटा साहिब की बेटी ने इकोनॉमिक्स में  नेट क्वालीफाई कर युवतियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी

पांवटा साहिब की बेटी यशस्वी परमार ने इकोनॉमिक्स में क्वालीफाई किया यूजीसी नेट 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  17-04-2023

कहते हैँ की ज़ब मंजिल का पता हो तो सफर में कितनी मुसीबतें आई मायने नही रखती। साधारण परिवार में जन्मी पांवटा साहिब की बेटी ने इकोनॉमिक्स में  नेट क्वालीफाई कर युवतियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैँ। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की परीक्षा में सिरमौर जिला के मेधावियों ने अपनी काबिलियत का खूब डंका बजाया है। 
 
 
पाँवटा साहिब के साधारण परिवार में जन्मी यशस्वी परमार ने इकोनॉमिक्स में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अभिभावक और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यशस्वी की सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि उनका विषय इकोनॉमिक्स रहा, जो कठिन है और जिसे अमूमन विद्यार्थी लेने से हिचकिचाते हैं, लेकिन कठिन परिश्रम व लगन की बदौलत यशस्वी ने सफलता हासिल कर ली है। 
 
 
यशस्वी परमार की इस सफलता पर उन्हें और उनके परिवार में बधाइयों का खूब ताँता लगा हुआ है। यशस्वी के पिता पशुपालन विभाग में अधीक्षक पद पर सेवाएं दे रहे हैं व माता गृहणी है, जबकि भाई जमा दो की परीक्षा के बाद नीट की तैयारी कर रहा है। यशस्वी ने अपनी दसवीं व बारहवीं की शिक्षा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब से ग्रहण की है। 
 
 
उसके बाद बीकॉम (ऑनर्स) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व एमए इकोनॉमिक्स श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब से की। यशस्वी ने बताया कि वो नामी विश्वविद्यालय से पीएचडी करना चाहती है जिसके प्रवेश के लिए वो तैयारी में जुट गई है।