यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 14-04-2023
हिमाचल में अटल टनल रोहतांग के बाद अब दुनिया की सबसे ऊंची शिंकुला टनल बनाई जाएगी। बीआरओ के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के बाद बीआरओ दुनिया की सबसे ऊंची टनल का निर्माण करने जा रहा है। टनल के निर्माण में 1861 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह टनल कई मायनों में अहम है। यह टनल सीमा तक रसद पहुंचाने का तीसरा और सबसे सुरक्षित विकल्प होगी।
चौधरी ने कहा कि मौजूदा समय में लेह लद्दाख के लिए पहला विकल्प जोजिला पास है, जो पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से सटा है। दूसरा विकल्प बारालाचा पास है, जो चीन सीमा से सटा है। अब यह तीसरा मार्ग शिंकुला पास में बनेगा। यह मार्ग दोनों देशों की सीमा से दूर मध्य में होगा। ऐसे में यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण होगा। श्रीनगर-लेह के बीच जोजिला पास में युद्धस्तर पर टनल का निर्माण कार्य चल रहा है।
चौधरी ने कहा कि स्पीति को भी लेह से जोड़ने की योजना तैयार है। वे शिंकुला व बारालाचा दर्रे का दौरा करने के बाद अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टनल समुद्रतल से साढ़े 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनाई जाएगी। 4.12 किमी लंबी शिंकुला टनल दुनिया में बनने वाली सबसे ऊंची व लंबी टनल होगी।
उन्होंने कहा कि निमु पदुम शिंकुला दारचा मार्ग के बन जाने से जांस्कर घाटी के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा, जो आज भी बिजली और सड़क सुविधा से वंचित हैं। वहीं शिंकुला टनल बनने से सेना के वाहनों की गतिविधि की जानकारी दुश्मन को नहीं लग पाएगी। लेह लद्दाख की जांस्कर घाटी 9 से 10 महीने तक शेष विश्व से जुड़ी रहेगी। पहले यह क्षेत्र वाया लेह कारगिल महज 5 महीने ही खुलता था।