यंगवार्ता न्यूज़ - चंम्बा 09-09-2021
ग्राम पंचायत उटीप व कुम्हारका मे लोगों की समस्याओं को सुनते हुए सदर विधायक पवन नैयर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाड़ीदेहरा से बरयाणी गांव तक सम्पर्क मार्ग को जल्द पक्का किया जाएगा जिसके लिए लोक निर्माण विभाग को आवष्यक दिषा निर्देष जारी किए गए है। उन्होंने यह भी कहा कि भुजा गांव में लोगों की मांग के अनुसार प्राथमिक पाठशाला भी खोली जाएगी।
इस दौरान उन्होंने युवक मण्डल भुजा को खेल सामग्री खरीदने के लिए 30 हजार रुपये देने की भी घोषणा की तथा आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत करवाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। कुम्हारका ग्राम पंचायत के प्रैणी गांव मे महिला मंडल के लिए 25 हजार देने की भी घोषणा की।
उन्होंने यह भी कहा कि साहलूंई गांव मे भी प्राथमिक पाठशाला खोली जाएगी तथा गांव में कम वोल्टेज की समस्या के समाधान हेतु ट्रांसफार्मर भी स्थापित किया जाएगा। सदर विधायक ने इस दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का चम्बा विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों मे प्राथमिक पाठशाला दामग्रां, ओयल, ककला व जांगी को माध्यमिक पाठशाला मे अपग्रेड करने तथा ग्राम पंचायत अगाहर मे पशु औषधालय व पं जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में जल शक्ति विभाग का उपमंडल खोलने के लिए भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उन्हें शाल टोपी एवं चंम्बा थाल भेट कर भी सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार महामन्त्री संजीव सूरी जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार, प्रधान कुम्हारका उधम सिंह, मीनू कुमारी बीडीसी लक्की, प्रीति प्रधान द्रमण पवन उटीप पंचायत के प्रधान कनिका रजिंडू के प्रधान जोगिंदर कुमार और स्थानीय गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।