जल्द मुख्यमंत्री के साथ बांध विस्थापित सघर्ष समिति की करवाएंगे बैठक
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-11-2021
रेणुका बांध विस्थापितों के सभी 1142 परिवारों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा और विस्थापित परिवारों को आवंटित की गई भूमि से सम्बन्धित सभी समस्याओं को मौके पर जाकर अधिकारियों द्वारा निपटाया जाएगा।
यह बात बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जिला सिरमौर के विकास खण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत जामू कोटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि बांध विस्थापित परिवारों की समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द ही संघर्ष समिति की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हर मूलभूत सुविधाओं को लोगों के घरद्वार तक पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है।
वर्तमान सरकार की एक साल की शेष अवधि में विकास की रफ्तार में और तेजी लाने के लिए सभी अधिकारी अपनी कमर कस लें, तथा अधिकारी जनता से जुड़ी़ हर समस्याओं को समय रहते सुलझाए।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिरमौर में 83 प्रतिशत घरों को पेयजल उपलब्ध करवाया गया है और मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर में लगभग 36483 कुनेक्शन उपलब्ध करवाए गए, जबकि उज्जवला योजना के अंतर्गत 10944 गैस कनैक्शन वितरित किए गए।
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 9414 लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री हिम केयर योजना के अंतर्गत 42306 लोगों का पंजीकरण किया गया है जबकि 5608 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए 2 करोड़ 45 लाख रुपये व्यय किए गए।
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में 40643 लोगों को पैशंन उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा जिला में तीन नए बिजली के सब डिविजन स्थापित करने की घोषणा की गई है जिसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि इस जनमंच में प्रेषित की गई शिकायतों का निवारण समयबद्ध किया जाए।
उन्होंने बताया कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया जा रहा है। जनता व सरकार के मध्य दूरियों को कम करने तथा लोगों के साथ सीधा संवाद करने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया है।