शत प्रतिशत रहा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम 

शत प्रतिशत रहा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम 
 
यंगवर्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  13-05-2023
 
प्रदेशभर में आज सीबीएसई का परीक्षा परिणाम आया है। इसी कड़ी में पावंटा साहिब स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का सीबीएसई 10वीं का परिक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इसमें 17 छात्रों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणामों में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्र शौर्य शर्मा ने 97.4 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
 
 
शिवांगी तथा असमी शर्मा ने संयुक्त रूप से 95.8 प्रतिशत  अंक लेकर दूसरा स्थान तथा राधिका गुप्ता और हरलीन कौर ने संयुक्त रूप से 95.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। रक्षिता तथा शगुन ने 93.6 प्रतिशत , आरुषि कासव ने 92.2 प्रतिशत , सिमर सैनी तथा नवदीप कौर ने 92 प्रतिशत , कुमार वर्मा तथा अर्पित पवार ने 91.8 प्रतिशत, जसप्रीत कौर ने 91.2 प्रतिशत , आदित्य भारद्वाज 90.8 प्रतिशत, हर्षिता मस्ताना 90.6 प्रतिशत , हार्दिक गुप्ता 90.2 प्रतिशत तथा अचिंत्य परमार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 
 
 
उल्लेखनीय है कि 84 बच्चों ने 80 प्रतिशत  से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 239 छात्रों ने 60  प्रतिशत  से अधिक अंक लेकर प्रथम श्रेणी में यह परीक्षा उत्तीर्ण की। यदि विषयवार अंक देखे जाएं तो पंजाबी तथा एआई में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए गए। सोशल साइंस तथा हिंदी में 99 , अंग्रेजी तथा साइंस में 98 तथा मैथ्स में 97 अधिकतम अंक प्राप्त किए गए। दसवीं के परीक्षा परिणाम की सूचना मिलते ही विद्यालय में हर्ष का माहौल छा गया। विद्यार्थी उत्साह और उमंग से भर गए।