शॉपिंग वेबसाइट से ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने पर महिला ने गंवाए 20 लाख

शॉपिंग वेबसाइट से ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने पर महिला ने गंवाए 20 लाख

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   07-09-2020

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक महिला ने शॉपिंग वेबसाइट से ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने पर करीब 17 लाख रुपये के चक्कर में 20 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। 

पुलिस में दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसने एक शॉपिंग वेबसाइट से ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया था। कुछ दिनों के बाद उसे वेबसाइट की ओर से मैसेज आया। मैसेज में कहा गया कि जो ऑनलाइन सामान मंगवाया था, उसमें आपका लक्की ड्रा निकला है।

लक्की ड्रा में गाड़ी की कीमत 16 लाख 96 हजार हजार रुपये है। अगर आपको पैसे या गाड़ी लेनी है तो खाते में पैसे डाल दो।

महिला ने अलग-अलग दिन उनके खाते में करीब 20,07,229 रुपये डाल दिए जबकि अब भी पैसो की मांग की जा रही है। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।