शाबाश : स्वास्थ्य कार्यकर्ता नीलम पंडित ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक दिन में 514 को लगाई वैक्सीन
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 30-06-2021
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अपनी सेवाएं दे रही स्वास्थ्य कार्यकर्ता नीलम पंडित कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। नीलम ने एक दिन में अकेले 514 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले भी नीलम ने एक दिन में 448 लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। अब 18 से 40 आयु वर्ग के लोगों को 514 वैक्सीन लगाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया।
नीलम अपनी जान की चिंता किए बिना पिछले डेढ़ साल से बिना रुके व थके पूरे जज्बे और तन्मयता के साथ मानवता की सेवा करने में जुटी हुई हैं। लॉकडाउन में जब लोग अपने घरों में कैद थे और कोरोना के खौफ से बाहर आने से भी कतरा रहे थे, ऐसे में इस कोरोना योद्धा ने नप कुल्लू एरिया में संचेतना अभियान के तहत घर-घर जाकर पल्स ऑक्सीमीटर से बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांचा था।
अभियान के तहत अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा वर्कर ने 60 साल से अधिक आयु के लोगों में कोरोना के लक्षण और पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन स्तर की जांच की और खांसी, जुकाम जैसे लक्षण होने पर उन लोगों को चिकित्सक से जांच करवाने के लिए प्रेरित किया।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता नीलम पंडित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए परिवार और ड्यूटी के बीच तालमेल बिठाते हुए अपने कार्य को अंजाम दिया।टीकाकरण के नोडल ऑफिसर डॉक्टर अतुल गुप्ता के अनुसार 16 जनवरी से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में नीलम पंडित वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए तन, मन से जुटी हैं और अभी तक 60 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा चुकी हैं। इस महा अभियान में स्टाफ नर्स तनवी सहित आशा वर्कर्स व कुछ एनजीओ के वालंटियर भी अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।