यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 21-09-2022
सोलन की बेटी शेरॉन प्रियदर्शनी कुमार ने श्री राम चंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन चेन्नई में एमबीबीएस में तीन साल लगातार गोल्ड मेडल हासिल कर सोलन व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। शेरॉन की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी मिसाल है। शेरॉन प्रियदर्शनी कुमार एमबीबीएस के बाद अब सिविल सर्विस में जाना चाहती है और इसके लिए वह शुरू से ही मेहनत कर रही है।
वह चाहती है कि सिविल सर्विस में जाने के बाद वह समाज की सेवा करें। शेरॉन विशेषकर हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में बेहतर कार्य कर मानवता की सेवा करना चाहती है। शेरॉन प्रियदर्शनी कुमार के पिता एस. प्रवीण कुमार भारत सरकार के एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर विभाग में संयुक्त सचिव पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि माता प्रीती कुमार सोलन पब्लिक स्कूल सोलन की एमडी हैं। शिक्षा का माहौल घर में शुरू से ही है।
नातिन की इस उपलब्धि पर शेरॉन के नाना डॉ. एमएम कौशल और नानी राज कौशल भी बेहद खुश हैं। शेरॉन की छोटी बहन शिर्ले प्रियंजना कुमार भी शिक्षा में अपनी बड़ी बहन की तरह ही मेधावी है। वह एलएलबी (ऑनर्स) कर रही है। स्कूली शिक्षा के दौरान वह स्कॉलरशिप पर दो बार ऑक्सफोर्ड जा चुकी है। अमेरिकी कानून के अध्ययन के लिए वह आजकल द यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट ऑस्टिन के लॉ ऑफ स्कूल में है।
शेरॉन प्रियदर्शनी कुमार का जन्म सोलन में 14 अगस्त 2000 को हुआ। शेरॉन की प्रारंभिक शिक्षा कारमल कॉन्वेंट स्कूल चंडीगढ़ में हुई। पहली कक्षा के बाद उनकी शिक्षा हैदराबाद के सेंट एंड्रयूज स्कूल में हुई। यहां उन्होंने अपनी मैट्रिक की परीक्षा 10 (सीजीपीए) यानी परफेक्ट टेन अंकों के साथ पास की। इसके बाद हैदराबाद के ही नामी स्कूल पी. ओवॉले रेड्डी स्कूल में मेडिकल विषयों के साथ मैथ लेकर कंप्लीट की।
जमा दो परीक्षा शेरॉन ने 96 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की। वर्ष-2018 में पहली ही बार में शेरॉन ने नीट परीक्षा क्लीयर की। उनका चयन हिमाचल प्रदेश के आईजीएमसी के लिए हुआ था, लेकिन उन्होंने चेन्नई को मेडिकल एजूकेशन के लिए चुना और अपने निर्णय को सही साबित भी किया। शेरॉन प्रियदर्शनी कुमार ने चेन्नई के श्रीरामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन में मेडिकल शिक्षा के लिए प्रवेश लिया।
पहले ही वर्ष में शेरॉन ने गोल्ड मेडल हासिल किया। मेडिकल कॉलेज में सबसे अधिक अंक हासिल करने के लिए उसे कॉलेज प्रबंधन की ओर 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार हासिल किया। इसके अलावा शेरॉन ने टाटा एजूकेशन ट्रस्ट स्कॉलरशिप फॉर एक्सीलेंस इन स्टडी ऑफ मेडिसन वर्ष-2022 के लिए 9 लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की गई। शिक्षा के साथ-साथ शेरॉन को खेलों और संगीत में भी गहरी रुचि है।
वह शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट, बैडमिंटन और टेनिस खेलती रही है। शेरॉन ने बताया कि विराट कोहली के अलावा साइना नेहवाल, पीवी संधु , नडाल और सेरेना विलियम्स पसंदीदा खिलाड़ी है। शेरॉन को पियानो बजाने और गायन का भी शौक है।